This Is Me:-

Phlegmatic wannabe...!! Don't mess up too badly with your role in the world, or you'll always turn up as a villain....

Sunday, May 15, 2011

मैं परमेश्वर!


मैं धवल, श्याम, कोमल, कठोर,
मैं दुर्बल, घृणित, सबल, चितचोर,
मैं कंटक, पुष्प, नीर, अग्नि,
मैं भ्राता पिता-मात, भगिनी,
क्षणभंगुर, शाश्वत, लघु, अनंत,
ब्रह्माण्ड, काल, मैं दिग दिगंत,
मैं शीत, उष्ण, मैं जड़-चेतन,
मैं वैरागी, मैं चंचल मन,
मैं चहू दिशाओं का स्वामी,
मैं भिक्षु, सेवक, खल कामी,
मैं मंच-पात्र, दर्शक, दर्शित,
मैं उदासीन, हर क्षण हर्षित,
मैं ज्ञानी, ज्ञान, अहंकारी,
मैं संतोषी, परोपकारी,
मैं सूर्य, चन्द्र मैं जग-व्यापी,
निर्मल, निर्दोष, परम-पापी,
मैं माया, सृष्टि, जगत नश्वर!!
मैं निराकार, निर्गुण, इश्वर!!

No comments:

Post a Comment